अररिया, मार्च 10 -- आपदा प्रबंधन मंत्री से मिले भाजपा कार्यकर्ता, जनता हित में काम करने की उम्मीद कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल को बधाई का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की रात्रि मंत्री जोकीहाट में एक शादी समारोह में पटना से शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद वे अपने गांव बटराहा पहुंचे। लोगों को मंत्री के बटरहा में रहने की सूचना मिलते ही शनिवार को काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक फूल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनता के प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद के कारण ही इतनी बड़ी जवाबदेही मिली है। वे जनता के हित में हमेशा कम करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...