लखनऊ, जनवरी 5 -- ओडिशा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई वार्ता राज्य में आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए इमरजेंसी सेण्टर अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा परिपूर्ण लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में बनने वाला 'स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर' को और अधिक आधुनिक बनाया जाएगा। इसके लिए राहत आयुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा राज्य के राहत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक में ओडिशा में संचालित स्टेट इमरजेंसी आपरेशन्स सेंटर की कार्यप्रणाली, संरचना एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को समझने के साथ ही उत्तर प्रदेश में शीघ्र प्रारंभ होने वाले स्टेट इमरजेंसी आपरेशन्स सेंटर को अधिक प्रभावी, सक्षम एवं आधुनिक बनाने के लिए ठोस रणनीतियों पर विच...