गाज़ियाबाद, जून 4 -- ट्रांस हिंडन। राजेंद्र नगर सेक्टर तीन स्थित नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यालय के अधिकारियों ने बुधवार को इकबाल कॉलोनी में बैठक की। इस बैठक में डिविजनल वार्डन एके ठाकुर ने सभी वार्डनों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और अधिक से अधिक नागरिकों को आपदा, फर्स्ट एड व फायर से जुड़ा प्रशिक्षण दें। बैठक में वार्डनों की भर्ती, प्रशिक्षण और हाउसहोल्ड रजिस्टर के संचालन पर चर्चा की गई। इस मोके पर डिप्टी डिवीजनल वार्डन मंजूर हसन, घटना नियंत्रण अधिकारी नितिश कुमार सिंह, अरुण कुमार, यूसुफ अली, शारुख चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...