फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- फरीदाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 520 विद्यार्थियों और 25 अध्यापकों ने भाग लिया। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन एवं आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. एम.पी. सिंह ने बताया कि एनडीएमए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गृह मंत्रालय के तहत कार्य करता है और आपदा प्रबंधन की नीतियां बनाता है। उन्होंने भूकंप और बाढ़ आपदा पर जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को फर्स्ट एड, सर्च एंड रेस्क्यू व घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अनिल कुमार यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...