नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर विभाग प्रमुखों और मंत्रियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को लेकर विभाग प्रमुखों ने जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजधानी में आपात स्थिति से निपटने के लिए एक बहुस्तरीय, समन्वित और सक्रिय रणनीति को लागू करने के निर्देश दिए। विभागों को अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाने को कहा, जिससे भविष्य में किसी भी आपदा से निपटा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...