टिहरी, मई 21 -- डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में दूरस्थ राउमा विद्यालय सौंदी में आपदा प्रबंधन, खोज बचाव एवं जन जागरूकता तथा प्राथमिक सहायता सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मौजूद 119 उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आपदाओं की, इंप्रोवाइज स्टेचर बनाने, आपातकालीन नंबरों, खोज बचाव में प्रयोग होने वाले बेसिक उपकरणों की जानकारी के साथ ही स्कूल सेफ्टी की जानकारी दी गई। इस प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी विद्यालय मे प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आपदा में प्रशिक्षण बहुउपयोगी साबित होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेंद्र भंडारी सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...