वाराणसी, मई 5 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति ने जिला प्रशासन से कहा है कि किसी भी तरह की आपदा से व्यक्ति की मृत्यु हो तो पीड़ित परिवार को 24 घंटे में राहत मिलनी चाहिए। समीक्षा के दौरान जनहानि आंकड़ों में गड़बड़ी पर सभापति ने डीएम को स्वयं देखने का निर्देश दिया। सर्किट हाउस सभागार में रविवार को सभापति अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने कहा कि समय-समय पर आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं। समिति ने पार्षद, प्रधान, एनडीआरएफ के जवानों और राहतमित्रों के बीच आपदा प्रबंधन के बचाव के लिए कार्यशाला का सुझाव दिया। समिति ने सर्पदंश से होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता और मृत्यु के बाद आपदा राहत मुआवजा देने के निर्देश दिए। ...