देहरादून, सितम्बर 14 -- देहरादून। कांग्रेस महासचिव गोदावरी थापली एवं उनके साथियों की ओर से उत्तराखंड में आपदा क्षेत्रों के पीड़ितों के लिए राहत सामग्री जुटाने का कार्य रविवार को भी जारी रहा। बताया कि वार्ड-चार, राजपुर एवं वार्ड पांच धोरण खास में राहत सामग्री एकत्रित की गई। कहा कि यह अभियान पूरे मसूरी विधान सभा के तहत आने वाले सभी वार्डों, गावों, छावनी क्षेत्र, नगर निगम व नगर पालिका के सभी क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह थापली, पीसीसी सुरेंद्र रावत, पूर्व पार्षद उर्मिला थापा, मंडल अध्यक्ष सूरज चौहान, मुकेश, अजय रावत, भूपेंद्र नेगी, टीसी रमोला, उदय रावत, रिजवान आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...