रामनगर, अक्टूबर 12 -- रामनगर। विभिन्न संस्थाओं लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब, गर्जिया मंदिर गर्जिया समिति, पर्वतीय सभा,राज्य सेनानी मंच, मिसबाहुल उलूम एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी, 40 प्लस फुटबॉल टीम के जन सहयोग से एकत्र खाद्य सामग्री, रजाई, गद्दे ,स्टेशनरी को चमोली के नंदा नगर घाट के आपदा पीड़ितों को वितरित किया। वहीं रविवार को बैठक कर पीड़ितों मदद की अपील की गई। राज्य सेनानी मंच के संयोजक चंद्रशेखर जोशी, प्रभात ध्यानी,इंद्र सिंह मनराल, गर्जिया मंदिर समिति के अध्यक्ष केएस अधिकारी, पर्वतीय सभा लखनपुर के सचिव जितेंद्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य हेमचंद्र नैनवाल, नवीन तिवारी, नवेंदु जोशी, चंद्रशेखर फुलारा, गोविंद बिष्ट, प्रेम नैनवाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...