बागेश्वर, फरवरी 20 -- बागेश्वर, संवाददाता राज्य, केंद्रित आपदाओं पर लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन जिले में रहेगी। 24 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर जाएगी।आपदा से संबंधित ऑडियो-वीडियो, प्रचार सामग्री, प्रश्नोत्तरी, खेल एवं अन्य क्रियाकलापों व लाइव वार्ता होगी। इस माध्यम से राज्य केंद्रित आपदाओं जैसे भू-स्खलन, भूकंप व जंगल की आग के बारे में लोगों को जागरूक करेगा। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने बताया कि प्रचार वाहन गुरुवार को कपकोट व शामा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने के साथ ही 21 फरवरी को गरुड़, कौसानी व बैजनाथ क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेगा। 22 फरवरी को कांडा, कांडा पड़ाव व विजयपुर, 23 फरवरी को काफलीगैर व कठपुड़ियाछीना तथा 24 फरवरी को नदीगांव, अमसरकोट, बिजोरी, क्वैराली व सातरतवे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने ने सभी...