प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में सिविल डिफेंस के 360 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीआरएफ के विशेषज्ञों ने कहा कि आपदा के समय जो नियम बताए गए हैं, उनका पालन करें। पूर्व निरीक्षक आनंद पाल व उनकी टीम ने बताया कि राहत व बचाव कार्य में लगी टीम को आपस में तालमेल बिठाए रखना चाहिए। इस दौरान उप श्रम आयुक्त घनश्याम सिंह, एडीएम एफआर विनीता सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय ), पंकज कुमार, उप नियंत्रक नीरज मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...