चम्पावत, जून 12 -- चम्पावत। मानसून सत्र को लेकर जिला पूर्ति विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। संभावित आपदा के दौरान प्रभावितों को तत्काक खाद्य किट उपलब्ध कराए जाएंगे। खाद्य किट के लिए विभाग ने फर्मो से दरें आमंत्रित की हैं। जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट बताया कि आपदा की स्थिति में राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। बताया कि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता के लिए मूलभूत खाद्य किट और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। जिसके लिए पंजीकृत फर्मों से अपने-अपने संबंधित तहसील स्तर पर मूलभूत खाद्य किट और आवश्यक सामग्री की न्यूनतम दर तत्काल उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सामग्री खरीदी जा सके। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...