पिथौरागढ़, अप्रैल 24 -- पिथौरागढ़। मुनस्यारी विकासखंड के आपदाग्रस्त गांवों की भूगर्भीय जांच जारी है। युकां जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू ने बताया कि प्रशासन की टीम ने दूसरे दिन आपदा प्रभावित गांव आलम, पत्थरकोट भैंसखाली रतगडी़, भेलथोड, जुलगीधार ,धारखेत, मदकोट देवीबगड पहुंचकर जांच की। यहां हरीश सिंह, राजस्व उप निरीक्षक डिगर सिंह,भू वैज्ञानिक हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...