देहरादून, सितम्बर 11 -- राहत और पुनर्वास कार्यों की नियमित समीक्षा कर मदद की जाएगी सुनिश्चित सीएम धामी ने सभी विभागों को मिल कर समन्वित प्रयास किए जाने के दिए निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी कैबिनेट के सदस्य मौके पर पहुंचेंगे। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में हुए नुकसान की गहनता से समीक्षा करेंगे। राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावितों को मदद भी सुनिश्चित कराई जाएगी। ये फैसला बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इस निर्णय के तहत आपदा प्रभावित क्षेत्रों की ग्राउंड जीरो पर जाकर समीक्षा की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट के अन्य मंत्री राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान की जिलों में जाकर समीक्षा करेंगे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों...