बागेश्वर, मई 31 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार रहें। उन्होंने मानसून शुरू होने से पहले ही सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। देहरादून में उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित वीडीयो कान्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदाओं को न्यून करने, बचाव व आपदा के समय विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए समय रहते तैयारी कर ली जाए। उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभाग अभी से तैयारी कर लें, ताकि आपदा के समय कोई दिक्कत न हो। इस दौरान तहसीलदार निशा रानी, नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...