बगहा, अगस्त 2 -- बगहा। सोशल मीडिया पर संाप्रदायिक द्वेष फैलाने के उद्देश्य से भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। साइबर थाने में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए नगर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी निवासी सूरज कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि नगर थाने के कंट्रोल रूम से मिली की थी कि कुछ लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक द्वेष भड़काने एवं आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहे हैं। जिसकी आलोक में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। युवक की पहचान छोटकी पट्टी निवासी सूरज कुमार साहू के रूप में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...