फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। बोर्ड की ओर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद परिषद की साइट पर अपलोड हो चुकी है। छात्र आवंटन सहित अपलोड की गयी सूची को लेकर यदि कोई आपत्ति, शिकायत है तो प्रधानाचार्य, प्रबंधक, कारणों, साक्ष्यों सहित विद्यालय की आईडी से अपना प्रत्यावेदन आनलाइन परिषद के पोर्टल पर 22 दिसंबर तक प्रेषित कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एनपी सिंह ने बतया कि परीक्षा केद्र के संबंध में यदि किसी विद्यार्थी, अभिभावक को आपत्ति या शिकायत है तो वह विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद के पोर्टल पर इसे अपलोड कर सकते हैं।

हिंदी...