अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- गोंडा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक और भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष में हुई रार पटल पर आ गई, मामले में केन्द्र अधीक्षक ने युवा मंडल अध्यक्ष पर तोड-फोड, अभद्रता करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। घटना बीती बृहस्पतिवार रात करीब 1 बजे हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा नितिन अडाना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीती बृहस्पतिवार की रात करीब 1:00 बजे वह अपने आवास में सो रहे थे, इसी दौरान कस्बा निवासी विशाल चौधरी व अन्य लोगों ने उनके दरवाजे पर पत्थर मारे तथा ऊपरी मंजिल के झीने का दरवाजा तोड़ते हुए कमरे में दाखिल हो गए और उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए। बाद में आरोपी धमकी देते हुए वहां से चले गए। डा. नितिन अडाना के अनुसार उनकी तबियत ठीक नहीं थी, जिस कारण वह ...