लखनऊ, अक्टूबर 5 -- थाना क्षेत्र में युवक ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हिंदूवादी संगठन के पदाधिकरी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि काकोरी के इब्राहिमगंज निवासी सौरभ गौतम ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत, बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख रवि राजपूत ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...