बस्ती, नवम्बर 4 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने आपत्तिजनक मैसेज भेजने के मामले में केस दर्ज किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सना खान नाम की एक युवकी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक आईडी से मेसेन्जर पर मैसेज भेज उन्हें प्रताड़ित कर रही है। उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए अपमानजनक, झूठे व आपत्तिजनक संदेश भेज रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नोएडा की रहने वाली सना खान के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...