बरेली, अक्टूबर 1 -- सिरौली/बरसेर। फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने पर लोगों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। बरेली में दंगा होने के बाद फेसबुक पर अटा फुंदापुर के एक युवक ने जानबूझकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक फोटो लगाते हुए उन्हें मैदान में उतरकर लड़ने तथा जान से मारने का गीत लगाकर शेयर कर दिया। साथ ही अपशब्द भी कहे। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। इस मामले में गांव के ही अजय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने आपत्तिजनक फोटो लगाने का विरोध किया तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष विनोद सिंह ने युवक पर रिपोर्ट दर्ज करा दी और युवक की गिरफ्तारी को तलाश शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...