मधुबनी, मई 15 -- जयनगर। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुपों पर विवादित भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर भी कार्रवाई होगी। प्रशासन द्वारा निगरानी की जा रही है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बीडीओ राजीव रंजन ने कहा। नगर पंचायत के सभागार में बैठक को संबोधित करते हुये लोगों से अपील की कि पुलिस फोर्स या आर्मी की कोई भी मूममेंट नजर आती है। तो उसकी वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल न करें। आपातकालीन स्थिति के दौरान क्या करें क्या ना करें को लेकर भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी की जा रही है। जिनका अध्ययन अवश्य करें। बैठक में देश के मौजूदा हालात के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीमा पर हाई अलर्ट के संबंध में जानकारी दी गई। वहीं लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने और विधि व्यवस्था ...