बदायूं, जुलाई 20 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी एक युवक द्वारा अपने फैसबुक एकाउंट से धार्मिक भावनों को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की गई। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी सतपाल सिंह पुत्र इतवारी अपने मोबाइल से फेसबुक आईडी से जानबूझकर आपत्तिजनक पोस्ट किया। जिससे आसपास के क्षत्रिय समाज के लोगों में काफी रोष है तथा शांति व्यवस्था भंग होने की पूर्ण संभावना हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त मोबाइल को कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...