लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- इटावा की घटना के बाद से समाज विशेष के प्रति आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर दो युवकों ने समाज की महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की। सदर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी मयंक अवस्थी ने बताया कि शहर के मोहल्ला गोटैयाबाग निवासी इमरान शाह की फेसबुक पर आईडी है। वह लगातार धर्म विशेष को निशाना बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। ऐसी ही एक और पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उसने एक समाज की महिलाओं के प्रति बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। एक आपत्तिजनक पोस्ट विपिन कुमार वर्मा नाम के युवक ने भी की है। जिसे इमरान शाह ने शेयर भी किया है। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरी...