नोएडा, अप्रैल 16 -- रबूपुरा। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को लेकर सोशल प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में रबूपुरा के गांव चचूरा निवासी एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार का आरोप है कि 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के मौके पर गांव के ही युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर भीमराव आंबेडकर के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक वीडियो पोस्ट किया। आरोपी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हुआ। समाज में वैमनस्यता फैलाने के लिए इस पोस्ट को किया गया। इससे ग्रामीणों में युवक के खिलाफ रोष है। पुलिस ने आरोपी अभिषेक निवासी गांव चचूरा के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...