गाजीपुर, नवम्बर 29 -- गाजीपुर। आईएएस संतोष वर्मा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण संगठनों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ब्राह्मण रक्षा दल, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, ब्राह्मण जनसेवा मंच, भारतीय लोकवाणी पार्टी, राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी समेत कई संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की। संतोष वर्मा के उस बयान को समाज विरोधी, महिलाओं का अपमान करने वाला और जातीय विद्वेष फैलाने वाला बताते हुए संगठनों ने कहा कि यह टिप्पणी सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती है। ज्ञापन में मांग की गई कि वर्मा के खिलाफ तत्काल आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया जाए और उनके बयान पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इधर, राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने विरोध स...