बदायूं, अगस्त 19 -- उझानी। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बाबा साहेब के अनुयायियों ने राहत की सांस ली है। इलाके के गांव कुआंडंडा के मजरा गडौरा निवासी रामनिवास ने गांव के ही वीरपाल कुम्हार के खिलाफ इंस्टाग्राम आईडी और वेटिंग राजा नाम की फेसबुक आईडी पर बाबा साहब की फोटो एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट करने की शिकायत उझानी कोतवाली में दर्ज कराई थी। आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...