रुडकी, अक्टूबर 13 -- सोशल मीडिया पर समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। क्षेत्र निवासी ग्रामीणों ने तहरीर में बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऐसी पोस्ट से लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुग्गावाला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...