कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के कूरामुरीदन गांव निवासी एक युवक ने आपत्तिजनक इमोजी लगाकर सीएम की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। इंटरनेट मीडिया पर अभी हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक इमोजी लगी हुई फोटो वायरल हुई थी। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। फोटो पर नजर पड़ते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। एसपी राजेश कुमार ने साइबर सेल को कार्रवाई का आदेश दिया। साइबर सेल की जांच में पता चला कि युवक कूरामुरीदन निवासी अहेद पुत्र छग्गन है। इस पर सैनी पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक ...