प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में प्रयागराज नगर निगम को 12वीं रैंक मिलने के बाद अब वर्ष 2025 के लिए अच्छी रैंक लाने की तैयारी शुरू हो गई है। विकास भवन सरस सभागार में फील्ड अफसरों व आम नागरिकों के साथ बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत एसएनए स्पर्श पोर्टल से जुड़ी जानकारी दी गई। डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने फील्ड अफसरों को किन बिन्दुओं पर काम करना है, इसके बारे में बताया। साथ ही यह भी कहा कि इसमें आम जनता की राय और भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखें और उसके अनुसार सुधार करें, जिससे आगे भी रैंकिंग में सुधार होगा। इस दौरान एसएनए स्पर्श पोर्टल की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी अधिकारियों का आह्वान किया कि वे अपने-अ...