गढ़वा, नवम्बर 4 -- केतार। उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय भवन में ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 18 नवंबर से होगी। मामले में बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि 18 नवंबर को परती कुशवानी, 19 नवंबर को पाचाडूमर, 20 नवंबर को केतार, 21 नवंबर को बलीगढ़, 22 नवंबर को मुकुंदपुर, 24 नवंबर को परसोडीह और 26 नवंबर को लोहरगाड़ा पंचायत सचिवालय भवन के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...