कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार के डीआरसीसी सभागार में वित्तीय जागरूकता को नई दिशा देने वाला कार्यक्रम आपकी पूंजी, आपका अधिकार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अमित कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक मनीष कुमार सिंह, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक महेश सिंह तथा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देश के तहत 4 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलने वाले विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम ग्राहकों को वित्तीय रूप से जागरूक करना है। खासतौर पर 10 वर्ष से अधिक समय से निष्क्रिय पड़े बैंक खातों में जमा पूंजी, बीमा पॉलिसी, म्यूचुअल फंड, सेबी से संबंधित कंपनियों मे...