जौनपुर, नवम्बर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। ऐसे बैंक ग्राहक जो अपने खातों में 10 साल से कोई लेनदेन नहीं किए हैं अथवा उनके परिजनों का पैसा डंप पड़ा है उसे दिलाने के लिए आरबीआई ने एक अभियान शुरू किया है। आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत शुक्रवार को जौनपुर में कार्यक्रम किया गया। आरबीआई के अग्रणी जिला अधिकारी दिशांत चंद्रायन की मौजूदगी में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग को अनक्लेम्ड डिपॉजिट का 94 लाख 85 हजार रुपये दिया गया। कार्यक्रम में बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, शेयर और लाभांश को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए जागरूक किया गया। जनपद में वित्त मंत्रालय के अनुसार 260 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बिना दावे के बैंकों और नियामकों के पास पड़ी है। एलडीएम अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह तीन महीने का अभियान है। शुरुआत चार अक्तूब...