सासाराम, जून 4 -- डेहरी, एक संवाददाता। आपका शहर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर परिषद डेहरी द्वारा वार्ड संख्या 39 कमरनगंज मोहल्ले में कार्यक्रम किया गया। जिसमें मोहल्लेवासियों ने अपनी-अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। लोगों के बताए गए सुझाव और शिकायतों को नगर परिषद के कर्मियों ने नोट किया। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही मोहल्लेवासियों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी। अधिकांश ने सफाई, रोशनी, नलजल, क्षतिग्रस्त सड़कें, नाला सफाई, नाले का टूटा स्लैब, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की समस्या सुझाए। साथ ही सामुदायिक शौचालय के जीर्णोंद्धार, लाइब्रेरी निर्माण, वृद्धा पेंशन की समस्या से अवगत कराया। वार्ड के शिवजी चौधरी व अन्य ने गांधी स्मारक व सामुदायिक भवन के पास स्थित शौचालय के जीर्णोंद्धार कराने की मांग...