सीतामढ़ी, मई 31 -- सीतामढ़ी। राज्य सरकार की बहुप्रचारित योजना आपका शहर, आपकी बात अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटकती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरु की गई इस योजना का मकसद था कि आम जनता की समस्याओं और सुझावों को सीधे स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाया जाए, ताकि शहरी विकास की योजनाएं लोगों की जरूरतों के अनुरूप बन सकें। लेकिन हकीकत में यह कार्यक्रम सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह गया है। कार्यक्रम के संचालन में अधिकारियों की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। न केवल प्रतिनियुक्त अधिकारी कार्यक्रम में नियमित रुप से अनुपस्थित रहते हैं, बल्कि अब नगर निगम के अधिकारी भी इस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नतीजतन, यह योजना अपना मूल उद्देश्य पूरा नहीं कर पा रही है। केवल हस्ताक्षर कराने व खानापूर्ति कर चले जा रहे निगम कर्मी: स्थानीय निवासियों...