किशनगंज, नवम्बर 7 -- किशनगंज। एक संवाददाता गुरुवार को वन मिनट कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वोटिंग के महत्व पर अपनी बात रखी। लोगों ने कहा कि वोटिंग के दिन सभी मतदाता अपने अपने बूथों पर जाएं और अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। आपका एक वोट देश की दशा और दिशा को तय करता है। इसलिए हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे, और लोकतंत्र की इस महापर्व धूमधाम से मनाए। लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन भी जिले में विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चल रही है। लोगों ने कहा कि अपने परिवार, मित्रों, सगे संबंधियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। बिना किसी के बहकावे व लालच में आएं स्वेच्छा से मतदान करें। नेता ईमानदार, शिक्षित और जनता की समस्याओं को समझने वाला होना चाहिए। प्रतिनिधि विकास की वास्तविक जरूरतों सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रो...