पूर्णिया, नवम्बर 9 -- धमदाहा। धमदाहा से जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने नगर पंचायत धमदाहा में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों के अपार स्नेह, सम्मान और अमूल्य सहयोग के लिए सभी को हृदय से आभार जताया। कहा धमदाहा में सड़क, शिक्षा और आधारभूत सेवाओं में हुए विकास, इस बात का प्रमाण है कि जब जनता साथ खड़ी होती है तो प्रगति अवश्य होती है। आपका समर्थन ही मेरी प्रेरणा है और यही विश्वास हमें एक सशक्त, उन्नत और विकसित धमदाहा की ओर ले जाएगा। अपना विश्वास जताएं और इस विकास यात्रा का हिस्सा बनें। आपका एक वोट धमदाहा को उज्ज्वल भविष्य के लिए। आपका समर्थन ही मेरी प्रेरणा है और यही विश्वास हमें एक सशक्त, उन्नत और विकसित धमदाहा की ओर ले जाएगा। उन्होंने धमदाहा नगर पंचायत में रोड शो किया। काझा पंचायत में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि आपका विश्वास मेरे ल...