मेरठ, मई 21 -- आपका बेटा भी अगर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से लॉ कर रहा है तो थोड़ा सावधान हो जाएं। कहीं वह नकल के चक्कर में पड़कर पेपर तो नहीं दे रहा। सीसीएसयू की छापेमारी में लॉ के छात्र-छात्रा नकल में सबसे ज्यादा पकड़े जा रहे हैं। विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में विवि ने लॉ के 366 छात्र-छात्राओं पर नकल में कार्रवाई की है। इनमें भी सबसे ज्यादा छात्र एलएलबी के हैं। लॉ छात्र-छात्राओं के नकल के बढ़ते ट्रेंड के बाद विवि ने केंद्रों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वर्तमान में जारी सम सेमेस्टर परीक्षा में भी लॉ विद्यार्थी वाले केंद्र सचल दल के निशाने पर हैं। इन परीक्षाओं में विवि 56 से अधिक विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ चुका है और 580 को चेतावनी दे चुका है। इनमें सबसे ज्यादा छात्र लॉ कोर्स से ही जुड़े हैं। 366 छात्र-छात्रा अकेले लॉ कोर्स के विव...