बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच,संवाददाता। हम अक्सर बीमारी को बाहर से आता हुआ मानते हैं, लेकिन डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी हमारे ही घर के कोनों में पनपती है। कूलर का महीनों तक न बदला गया पानी, फ्रिज के पीछे और जानवरों और पक्षियों के बर्तनों में जमा पानी, छतों पर पड़े पुराने टायर, नारियल के खोल और टूटे बर्तनों में बरसात का थोड़ा पानी भी मच्छरों के लिए आदर्श प्रजनन स्थल बन जाते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन में काटता है। बारिश के मौसम में जरूरी है कि घर, छत या आंगन में में पड़ा ऐसा कोई भी खाली पात्र जिसमें हफ्तों तक पानी भरा रह सकता है हटा दें और सप्ताह में एक बार कूलर साफ कर उसका पानी बदल दें व फ्रिज के पीछे जमा पानी हटा दें। उन्होंने पूरी आस्तीन के कपड़े, मोजे-जूते पहनने, मच्छरदानी...