बेगुसराय, अगस्त 16 -- बीहट। निज संवाददाता 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर बरौनी अंचल तथा बीहट नप क्षेत्र में आन-बान व शान के साथ तिरंगा फहराया गया। बीहट नप कार्यालय में मुख्य पार्षद बबीता देवी, देवना एस. के. मेमोरयल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक मासूम खान, बाल रंगमंच कार्यालय में उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, मां शैल सर्विस स्टेशन पर डा. सोनू शंकर, बेगूसराय यूथ कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, जनसुराज कार्यालय में जिलाध्यक्ष डा. रजनीश कुमार, केशावे में रामवरण सिंह, विद्युत प्रशाखा कार्यालय में जेई सुकृर्ति रंजन, अंचल कार्यालय में सीओ सूरजकंात, बरौनी प्रखंड परिसर में प्रमुख अनीता देवी, बीडीओ अनुरंजन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। बीहट नगर मंडल भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष यशस्वी आनंद, बरौनी थाना में इंसपेक्टर रंजन कुमार ठाकुर, रिफाइनरी था...