मिर्जापुर, जून 16 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मदरां गांव में रविवार को भाकपा(माले) के कार्यकर्ताओं की बैठक में राजस्व संबंधित मामलों की यथाशीघ्र सुनवाई की मांग को लेकर 18 जून को तहसील मुख्यालय पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन करने का फैसला किया गया। वहीं नौ जुलाई को विभिन्न मांगों के समर्थन में देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि सरकार श्रमिक विरोधी कार्य कर रही है। 44 श्रम कानूनों को रद्द करना सरकार की श्रमिक विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। मनरेगा में निष्क्रिय जाब कार्डों को बहाल कर श्रमिकों को 100 दिनों काम दिया जाए एवं काम न दे पाने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए। इस दौरान रामकृत बियार, जीरा भारती,सोमारू पटेल,महंगी पासवान,प्रभु बियार आदि मौजू...