प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज। माघ मेले के लिए कल्पवासियों का आगमन बस शुरू ही होने वाला है और अब तक तीर्थ पुरोहितों को जगह नहीं मिली है। ऐसे में अब परेशानी हो रही है। हालांकि प्राधिकरण ने अधिकांश मार्गों पर जमीन दे दी है। लेकिन तीर्थ पुरोहितों को जगह नहीं मिल सकी है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि अभी 400 बीघा जमीन का आवंटन किया जाना है। जबकि मेला 2026 के लिए महज 15 बीघा जमीन ही बचे है। अगर शिविर लगाने के लिए जगह नहीं मिली तो 29 दिसंबर से आने वाले कल्पवासियों को कहां पर रखा जाएगा। प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय का कहना है कि जमीन का आवंटन जल्द से जल्द करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...