मुंगेर, मई 24 -- मुंगेर, वरीय संवाददाता इरिमी के सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुंगेर के सांसद व केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत के प्रधानमंत्री के संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। उनके उस संकल्प को पूरा करने के लिये हम सभी दिन रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने के पहले रेल मंत्री ने जमालपुर में एक टीम भेजी थी जिसने रेल कारखाने के विकास के मुद्दों पर गहराई से अध्ययन किया। यह काम के प्रति उनकी दिलचस्पी को बयां करता है। उन्होंने कहा कि जमालपुर रेल कारखाने के पास जो 147 एकड़ जमीन का कैसे विकास हो यह अब रेल मंत्री को सोचना है। केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 10 वर्षो में मोदी सरकार ने विकास का काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं जिस विभाग का मंत्री ह...