मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- डायमंड मैरिज हॉल में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी की मंडलीय स्तर की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप सुनील कुमार चित्तौड़ पूर्व विधायक और प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी काशीराम मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में मंडल में मजबूती से लड़ने के लिए दिशा-निर्देश दिए। कहा, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत स्तर के चुनाव में जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत में अपनी मजबूती दिखाएंगे। यही से आपके संगठन में मजबूती आएगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आजाद समाज पार्टी का है। चंद्रशेखर आजाद के साथ सभी वर्गों के लोग जुड़ रहे हैं। वह सांसद चंद्रशेखर आज़ाद शोषित, वंचित, अपेक्षित,मजदूर ,कमजोर वर्गों की आवाज सड़क से लेकर लोकसभा में मजबूती के साथ उठा रहे हैं। समीक्षा बैठक म...