बिजनौर, मई 26 -- बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने पार्टी की जिला समीक्षा बैठक में विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में निसंदेह बसपा की सरकार बनेगी। कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर सम्पर्क की मेहनत करेंगे तो उनकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह लगन और निष्ठा के साथ कार्य करते रहें, निश्चित ही कल हमारा है। रविवार शाम स्योहारा रोड पर बसपा नेता हाजी जियाउद्दीन अंसारी के निवास पर जिले की समीक्षा बैठक हुई। बसपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली ने कहा कि इस समय साधारण जनता त्रस्त है। महंगाई चरम पर है, न्याय नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। दलितों और मुस्लिमो का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि 2027 में निश्चित रूप से बसपा की सरकार बनेगी। उन्हो...