फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में आनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस योजना में लक्ष्य हासिल करने के लिए फिर से जोर लगाया गया है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि रोजगार के अवसर पैदा करने के मकसद से दस वर्षो में सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना की जाएगी। इस योजना में ऋण कंपोजिट लोक प्रकृति का होगा। परियोजना लागत का दस फीसदी टर्म लोन के रूप में अनिवार्य होगा। ऋण में जमीन की खरीद सम्मिलित नही है। सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 प्रतिशत, अनुसूचित जाति जनजाति और दिव्यांग के लिए 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान जमा करना होगा। परियोजना लागत का 5 लाख या जो भी कम हो उसका दस प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में देय होगा। परियोजना लागत का 5 लाख या उससे कम हो उसके लिए ऋण के शत प्र...