भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाने में जयनाथ यादव नामक व्यक्ति ने तहरीर दिया। कहा कि लोहे की सरिया की जरूरत थी। गूगल पर सर्च किया तो एक मोबाइल नंबर मिला। उस पर विकास नाम के आदमी से बात हुई। फोन करके उसने आर्डर लेने संग 60 हजार 698 रुपये लिए गए। उसके बाद भी सरिया नहीं भेजा। दोबारा फोन करके गत माह 21 अक्तूबर को फिर 60 हजार 693 रुपये लिए। उसके बाद 28 हजार रुपये और मांगने लगा। जिस पर मैंने मना कर दिया। कहा कि आरोपित ना तो सरिया दे रहा है और ना ही रुपया वापस कर रहा। अब उसने मोबाइल भी बंद कर लिया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...