भदोही, दिसम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रैमलपुर गांव निवासी अरिवंद कुमार मौर्य ने तहरीर दिया। आनलाइन इंवेस्टमेंट एप्लीकेशन को निवेश किया था। जिसमें उन्हें एक लाख 50 हजार 353 रुपये का चूना लगा है। भदोही कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कहा कि निवेश के दौरान अच्छे रिटर्न का दावा किया गया था। ऐसे में इसी साल पांच जुलाई से लेकर 19 जुलाई के बीच किस्तों में एक लाख 50 हजार 353 रुपये यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर किया था। कुछ समय बाद वह एप्लीकेशन अचानक बंद हो गया। कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में पैसा फंस गया। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि मार्केट मास्टर नाम एवं पता अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...