लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- चपरतला, संवाददाता। गन्ना समिति मैगलगज के सचिव नंदलाल ने बताया कि गन्ना किसान पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सट्टा आनलाइन कर दिया गया है। इस प्री-कैलेण्डर को ऑनलाइन पोर्टल cane up.in व E Ganna ऐप पर देखा जा सकता है। एप के माध्यम से किसान अपने सट्टा कैलेण्डर में भूमि/ गन्ना क्षेत्रफल/बेसिक कोटा/ बैंक खाता/ आधार व मोबाइल नंबर का मिलान अवश्य कर ले। साथ ही अपने भूमि व गन्ना सर्वे से संबंधित ऑनलाइन घोषणा पत्र समय से भर दे। जिससे पेराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सम्बन्धित गन्ना पर्यवेक्षक/समिति कार्यालय पर संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...