कोटद्वार, मई 8 -- शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों में लागू की गई पोर्टल आधारित ऑनलाइन उपस्थिति देने को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि इस प्रणाली से शिक्षकों को तकनीकी, व्यवहारिक व साइबर सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां जारी एक बयान में एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश राठी ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में नेटवर्क की अनुपलब्धता, टैबलेट्स की धीमी कार्यप्रणाली, उपस्थिति दर्ज करने में अत्यधिक समय लगना और लाइव लोकेशन की अनिवार्यता जैसे कारणों से न केवल शिक्षकों का कार्य बाधित हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...